Tuesday, December 16, 2014

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर मे हजारो लोगो का हुआ इलाज

Health  Camps
बीमारी का दर्द तब और बढ जाता जब जिंद्गी मुफलिशी और आभावो मे जीना पडे.  यह दर्द शंकरगढ के पत्थर खदानो में हाड़तोड़ मशक्कत करने वाले मजदूरो की है. जिनकी दिनचर्या सुबह खदानो पर कुदाल एवम हथौड़ो की टंकार से शुरु होकर शाम ढलने के बाद ही बंद होती है.  यह कोई लेखक की कल्पना का सार नही बल्कि  राजकली, दुइजी, संतरा देवी, बृजबली, जोखई जैसे सैकड़ो मजदूरो की ब्यथा है. जिनकी कमाई का आधा से ज्यादा हिस्सा बुखार, ख़ांसी, दमा, खुजली, आंखो की बीमारी के अलावा टाईफाइड, मलेरिया, टी0बी0, पीलिया जैसी खतरनाक बीमारियो में चला जाता है. इन बीमरियो की मार सिर्फ प्रौढ ही नही बल्कि इनका असर बच्चो पर भी पड़्ता है. इन्ही कारणो से आदिवासियो और दलितो की गरीबी इनके पिछड़ेपन का मूल आधार बन कर रह गई है. जो मजदूरो को आर्थिक गुलामी की ओर धकेल रही है और खासकर बच्चो का जीवन     पर बुरा असर पड़ रहा है. 
दवा वितरण
Immunization 
         बच्चे के गर्भ मे आने के बाद मा को अ‍पर्याप्त पोषणयुक्त भोजन, टीकाकरण से वंचित, कम वजन के बच्चो का जनम, कुपोषण  से प्रभावित होते है जो बाल मृत्यु का प्रमुख कारण बनते है. इसके अलावा स्वास्थ सुविधाओ एवम चरमराती ब्यावस्था मे स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ से वंचित रह जाते हैं. इन समस्याओ को कम करने की दिशा मे सामाजिक संस्था एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी, इलाहबाद ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सीध टिकट पहाड़ी, ग़न्ने, ककरहा व ललई गावो मे अकटूबर से दिसम्बर 2014 की विभिन्न तिथियो मे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरो  का आयोजन  किया. शिविर मे लगभग 1200 मरीजो को विशेषग्य डाक्टर्स द्वारा को सलहियत व बीमारियो  का इलाज किया गया. जिसमे लगभग 356 बच्चो का इलाज सीएचसी अधीछक ड0 तरुन पाठक  एवम 350 महिलाओ का इलाज डा0 अदिति दुबे ने किया तथा विभिन्न बीमारियो  की दवाये वितरित की गयी. शिविर मे 1 वर्ष तक के लगभग 53 बच्चो को बी0सी0जी0, डी0पी0टी0,हेपेटाइटिस   के इंजेक्शन के अलावा विटमिन ए की खुराक दी गयी. कैम्प मे 35 से अधिक गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण के साथ नये टीका कार्ड बनाये गये. ऊपरोक्त डाक्टर्स  के अलावा टीम मे डा0 अभिषेक,डा0 आनद,  डा0 नीलम ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई. 
शिविरो मे उपरोक्त डाक्टर्स के अलावा स्टाफ नर्स, वार्ड बोय, फार्माशिस्ट, आशा बहुये मौजूद रही.  कैम्प मे जिला स्तर के डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 अशोक कुमार, उप चिकित्सा अधिकारी बारा, डा0 कैप्टन आशुतोश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षण, इलाहाबाद के नेत्र्तिव मे सम्पन्न कराये गये. संस्था प्रमुख ने सहयोगी टीम्स को धन्यवाद व संस्था के साथियो
को बधाई दी.