Thursday, June 29, 2017



सैकड़ों आदिवासी महिलाओं ने तहसील दिवस पर पेयजल के लिए भरी हुँकार


इलाहाबाद जिले का  विकास खँड शंकरगढ़ आमतौर पर  सूखाग्रस्त इलाके कहा जाता है जो बुँदेलखण्ड की सीमा पर अवस्थित है. जहाँ आमतौर पर मार्च माह से पेयजल का सँकट शुरू हो जाता है जलस्तर जैसे जैसे घटता है वैसे-वैसे कुएँ,पोखरे सूखने लगते है हैन्डपम्प जवाब देने लगते है पानी अनुपलब्धता लोगो की दिनचर्या बदल देती है पानी के अलावा लोगो का मुद्दा नही होता यही कारण है कि सँस्था द्वारा गन्ने गांव मे आयोजित 18 जून की बैठक मे पानी के मसले पर जमकर बात हुई और मामला इतना गहराया कि 20 जून को तहसील घेरने का फैसला कर बैठे.फिर क्या निरधारित तिथि पर सैकड़ो महिलाएं और पुरुष अपने सँसाधनो से पहुच गये बारा तहसील । महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था जिसे सँस्था सदस्यों ने सम्भालते हुये मौजूद अधिकारियों से सकारात्मक बातचीत करवाई और माँगपत्र सौपा गया. उपजिलाधिकारी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निस्तारण का आदेश दिया।

No comments: