विकास खंड शंकरगढ, इलाहाबाद की आदिवासी महिलाओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उठाई अपनी मांगे- सर्व
विदित है कि इलाहाबाद जिले का विकासखंड शंकरगढ़ जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र
है। जहाँ दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग की आवादी सर्वाधिक है इनमे
अधिकतर श्रमिक वर्ग है यह वर्ग आज भी दमनकारी ताकतों के सामने खुलकर अपनी
बातों को रखने से कतराता है। कुछ लोगो में यदि अधिकार मूलक सोच पनपती है और
संगठित होने का प्रयास करते है तो उन्हें टुकड़ो में बाटने की राजनीति शुरू
हो जाती है । फिर भी हमारी संस्था " एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी " का इस दिशा में भगीरथ प्रयास जारी है। रोटी-रोजी, आवास ,
गुणात्मक शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के आभाव
जीते लोगो का लगातार हौसला बढ़ाया गया। नतीजन, पंडित का पूरा, सीध टिकट
पहाड़,दद्दा का पूरा, ओसा आदिवासी बस्ती व ललई गाँव के दर्जनों ग्रामीण
महिलाएं सहित तहसील बारा पहुँचे। जहां सम्पूर्ण समाधान दिवस पर स्वच्छ
पेयजल, कुओं की मरम्मत, हैंड रिपेयरिंग, बिजली, शौचालय निर्माण, नालियों
में दवाओं का छिड़काव व राशन कार्ड से संबंधित मांग पत्र मंडल इसमे संस्था
सहयोगी संतोष कुमार ,पूजा,इमरान, नाजिया व समुदाय से कंचन
लालबहादुर,शांती,सीमा, किरण आदि लोग मौजूद रहे।A thematic group working on holistic child rights Our Vision:A society where all get equal opportunity for learning and development.
Saturday, June 9, 2018
आदिवासी महिलाओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उठाई अपनी मांगे-
विकास खंड शंकरगढ, इलाहाबाद की आदिवासी महिलाओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उठाई अपनी मांगे- सर्व
विदित है कि इलाहाबाद जिले का विकासखंड शंकरगढ़ जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र
है। जहाँ दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग की आवादी सर्वाधिक है इनमे
अधिकतर श्रमिक वर्ग है यह वर्ग आज भी दमनकारी ताकतों के सामने खुलकर अपनी
बातों को रखने से कतराता है। कुछ लोगो में यदि अधिकार मूलक सोच पनपती है और
संगठित होने का प्रयास करते है तो उन्हें टुकड़ो में बाटने की राजनीति शुरू
हो जाती है । फिर भी हमारी संस्था " एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी " का इस दिशा में भगीरथ प्रयास जारी है। रोटी-रोजी, आवास ,
गुणात्मक शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के आभाव
जीते लोगो का लगातार हौसला बढ़ाया गया। नतीजन, पंडित का पूरा, सीध टिकट
पहाड़,दद्दा का पूरा, ओसा आदिवासी बस्ती व ललई गाँव के दर्जनों ग्रामीण
महिलाएं सहित तहसील बारा पहुँचे। जहां सम्पूर्ण समाधान दिवस पर स्वच्छ
पेयजल, कुओं की मरम्मत, हैंड रिपेयरिंग, बिजली, शौचालय निर्माण, नालियों
में दवाओं का छिड़काव व राशन कार्ड से संबंधित मांग पत्र मंडल इसमे संस्था
सहयोगी संतोष कुमार ,पूजा,इमरान, नाजिया व समुदाय से कंचन
लालबहादुर,शांती,सीमा, किरण आदि लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment