A thematic group working on holistic child rights
Our Vision:A society where all get equal opportunity for learning and development.
Saturday, August 18, 2018
दर्जनो ग्रामीण युवाओ को डिजिटल पैरोकारी के सिखाये गये गुर
डिजिटल युग मे आज अधिकतरज्ञान,जानकारी व सरकारी
कार्यक्रम इंटरनेट की दुनिया मेसमाहित हो रहा है और जहाँएक
तरफसूचनायेस्मार्टफ़ोन एप्स,
कंप्यूटर,
लैपटॉप के माध्यम से देखी जारहींहै वहींशंकरगढ जैसे पिछड़े विकास खंड के आदिवासी
गाँव के लोग मामूली कामो के लिएज्ञानी लोगो की तलाश करते है या सहज जान
सेवा केंद्रों में भारी भरकम फीसदेकर काम करवाने/ जानकारी हासिल करने को
मजबूर है। सामाजिक संस्था एजुकेशनरिसोर्स सोसाइटी ने इन जरूरतों की पूर्ति
के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यशालाका आयोजन किया। यह कार्यशाला गन्ने गाँव
मे आयोजित की गई। जिसमें कुल 17 युवा व ई0आर0एस स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात गाँव मे शिक्षा, स्वास्थ जैसे मसलो के
साथ अन्य सरकारी स्कीमो/कार्यक्रमो पर परिचर्चा करतेहुए मुद्दों को समझने
का प्रयास किया गया . जिस परउन्हें डिजिटल पैरोकारीके गुरसिखाए गए। कार्यशाला मे सर्वप्रथम
मुद्दे आधारित विभिन्न विभागों से जुड़ेप्राधिकृत अधिकारियों व अन्य ऑफीशियल्स
के बारे में बताया गया। इसके अलावाप्रतिभागियों को निवेदन/आवेदन व शिकायत
पत्र लिखना सिखायागया। जिसमेंकिसीप्रकार की मांग अथवा
शिकायत दोनो को ही शामिल किया गया। इन पत्रो को IGRS
पर अपलोडकरना तथा ईमेल के
माध्यम से विभागो को भेजने के तरीके भी बताये गये। इसकेअलावा जमीन सम्बंधी
सूचनाओं को देखने वसंग्रह करने के लिए भूलेख,
राशन कार्डकी सूची देखने हेतु
एफसीएस आदि वेबसाइट्स व ऐप्स के बारे में लैपटॉप वमोबाइल के माध्यम से
जानकारी दीगई। वर्कशॉप का संचालन शिवांगी ने किया तथा नाज़िया व संतोष
सहयोगी रहे।
No comments:
Post a Comment